गुठनी: पीएचसी में डॉक्टर ने कराया युवती का मेडिकल चेकअप

0
  • स्थानीय पीएचसी में जांच का कोई प्रावधान नहीं है
  • कोई भी लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है

परवेज अख्तर/सिवान: एक युवती का मेडिकल जांच पीएचसी के डॉक्टरों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कराया गया है। हालांकि किसी भी महिला के साथ हुए यौनाचार की घटना के बाद उसकी मेडिकल जांच पुलिस अभिरक्षा में उसकी सहमति से सदर अस्पताल में होता है। इसका पीएचसी में जांच करने का कोई प्रावधान नहीं है। बावजूद शुक्रवार को पीएचसी में महिला स्वास्थकर्मियों ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल चेकअप किया। बिना किसी सक्षम पदाधिकारी के निर्देश के उसका स्वाग टेस्ट के लिए भी भेज दिया। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान कर्मियों ने आनन-फानन में पीड़ित परिवार से स्वाग सैम्पल लेकर सदर अस्पताल भेजवाया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है तो किस आधार पर उसका मेडकिल चेकअप किया गया। परिजनों ने भी किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह, प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एएसआई मोहन पासवान, एएसआई जयलाल राम ने जांच शुरू कर दी और पीएचसी में जाकर घटना की जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं चिकित्सक प्रभारी

पीएचसी के एमओआईसी डॉ. शब्बीर अख्तर का कहना है कि मेडिकल जांच की कोई व्यवस्था हमारे यहां नहीं है और नहीं ऐसी जांच यहां होती है। अगर पीड़ित किशोरी की जांच हुई है तो संबंधित चिकित्सक व कर्मियों से शोकॉज किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।