छपरा: सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में जाली नोट छापने वाले गिरोह का एसपी ने खुलासा किया है । शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी संतोष कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा में जाली नोट के कारोबार करने वाला एक गिरोह काम कर रहा है। इसके बाद उन्होंने एसआईटी टीम का गठन किया। खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव में छापेमारी कर जाली नोट के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से एसआईटी टीम ने तीन लाख 33 हजार रुपये का जाली नोट बरामद किया है। इन अपराधियों के पास से एक कलर प्रिंटर, दो मोबाइल, बाइक और नेपाल में चलने वाला जाली नोट भी जब्त किया गया है। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का तार नेपाल से भी जुड़ा है।
एसआईटी की पूछताछ में अपराधियों ने कई जानकारी दी है। मालूम हो कि जाली नोट के कारोबार करने वालों में इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया है। उधर एसपी ने बताया कि टीम में सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राम सेवक रावत आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													