- झड़प के दौरान की गयी हवाई फायरिंग
- घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला गांव में रविवार की सुबह नौ बजे उस समय अफरातफरी मच गई। जब चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंचकर मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग भी की। जिससे दोनों पक्ष से एक-एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के आधार पर जिस पिस्टल से हवाई फायरिंग की गयी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय, शैलेश सिंह, राजकुमार कश्यप ने भारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस अभिरक्षा में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह नौ बजे रोहड़ा कला गांव के चबूतरा के पश्चिम दीनानाथ कुम्हार के घर के पास बेचू सिंह के पुत्र सुधीर सिंह ने कुछ लोगों के साथ उसी गांव के परशुराम प्रसाद के पुत्र राकेश प्रसाद उर्फ लड्डू प्रसाद के साथ गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट की। उसके बाद हवाई फायरिंग की। जिसमें राकेश प्रसाद उर्फ लड्डू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। पीटते देख राकेश प्रसाद उर्फ लड्डू प्रसाद के परिजनों ने सुधीर सिंह को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस तरह मारपीट और हवाई फायरिंग से गांव में अफरातफरी कायम हो गया। इस झड़प को मछली कारोबार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जिस विवाद को लेकर सुधीर सिंह द्वारा मछली के पोखरे में जहर डालने को लेकर त्रिलोकहाता चौकी पुलिस में तीन लोगों को नामजद करते हुए शिकायत की गयी है।