परवेज अख्तर/सिवान: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने को लेकर छठ घाट सज-धज कर चकाचक हो गए है। शहर के मुख्य मार्ग के साथ ही घाट पर जाने वाले रास्ते की सजावट रोलेक्स व कृत्रिम फूलों से की गई है। शहर के दाहा नदी पुलवा घाट, शिवव्रत साह घाट, अग्रवाल घाट, पँचमन्दिरा पोखरा, श्रीनगर, महादेवा मिशन, रामदेव नगर, मोती स्कूल पोखरा, नई बस्ती पोखरा समेत अन्य छठ घाटों की सजावट कर सिरसोप्ता का रंगरोगन का कार्य मंगलवार को दिनभर चलता रहा।
विज्ञापन
लाइट का प्रबंध घाट पर किया गया है। व्रतियों के गुजरने वाले मार्ग की साफ-सफाई कर जगह-जगह बड़े-बड़े तोरण द्वार भी बनाए गए है। जिला प्रशाशन ने लोगों से 19 प्रखंड समेत सीवान शहर, मुफशील, महादेवा ओपी, सराय ओपी, धनौती ओपी, जामो, एमएच नगर, जीबी नगर, असाव व चैनपुर ओपी के चिन्हित संवेदनशील घाटों पर छठ पूजा नहीं करने की अपील की है।

















