- चुनावी रंजिश को लेकर हुई थी गांव में फायरिंग
- मारपीट का विरोध करने पर चलायी थी गोली
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला गांव में रविवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान फायरिंग मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें रोहड़ा कला निवासी सुधीर सिंह, राकेश राम, रामविश्वास कुमार व शौक राम को आरोपित किया गया है। रोहड़ा कला निवासी परशुराम भगत के पुत्र राकेश प्रसाद उर्फ लडडू प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर रोहड़ा कला के बेचू सिंह के पुत्र सुधीर सिंह अपने तीन साथियों के साथ उसके दरवाजे पर अचानक पहुंचे। वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध करने पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली उसके सर को छूते हुए निकल गयी। इसके बाद परिजनों ने सुधीर सिंह को पकड़ लिया। बतादें की मारपीट और फायरिंग के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सुधीर सिंह का हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। जहां उसकी इलाज चल रही है। हालांकि पुलिस ने पिस्टल बरामद कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय, शैलेश सिंह व राजकुमार कश्यप पुलिस बल के साथ रोहड़ा कला गांव में कैम्प कर रहे हैं।
पोखरे में जहर डालने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के तीन दिन पहले सुधीर सिंह और राकेश प्रसाद के बीच सरकारी जमीन में मछ्ली के पोखरे में जहर डालने की मामले पर विवाद भी हो चुका था। सुधीर सिंह राकेश प्रसाद सहित उनके तीन साथियों के खिलाफ त्रिलोकहाता चौकी पुलिस में आवेदन भी दिया था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस मारपीट और फायरिंग के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।