पटना: खगड़िया में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव में वारदात को पड़ोसियों ने हगी अंजाम दिया। घटना के पीछे ठगी का विरोध बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मारे गए सुरेश केशरी उर्फ डब्लू (55) के भतीजे चंदन केशरी की पत्नी राधा रानी के मोबाइल पर तीन दिन पूर्व 25 लाख रुपए जीतने का फर्जी मैसेज आया था। इसकी जानकारी पड़ोसी राजा कुमार केशरी को मिली तो उसने इनाम की राशि दिलवाने का दावा करते हुए महिला से 50 हजार कैश, मंगलसूत्र और अन्य गहने ले लिये। बुधवार की सुबह जब इसकी जानकारी महिला के पति चंदन केशरी को मिली तो बिना पूछे पत्नी से रुपए और गहने लेने का विरोध किया और वापसी करने का दवाब बनाया।
इसे लेकर बबलू केशरी और चंदन केशरी के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बीच बचाव में आए चंदन केशरी के चाचा सुरेश केशरी पर बबलू केशरी और उसके बेटे राजा कुमार केशरी ने रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई।
गोगरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हत्यारोपी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो और नामजद को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्जी मैसेज में आए रुपए जीतने का मैसेज और लालच के कारण ये वारदात हुई है।
बताया जाता है कि मृतक सुरेश केशरी के भतीजे चंदन केशरी की पत्नी राधा रानी के मोबाइल पर तीन दिन पूर्व 25 लाख रुपए जीतने का फर्जी मैसेज आया था। जिसे दिलवाने का लालच देकर हत्यारोपी राजा कुमार केशरी ने ठगी की। इसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इसी क्रम में सुरेश केशरी की हत्या हुई है।
हत्या की वारदात के बाद SDPO मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि इस परिवार में दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह की आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। यहां इस तरह की यह दूसरी घटना है।