गुठनी: बेलौरी में पीड़ितों को जीविका ने दिया मदद का आश्वासन

0
Siwan Online banner
  • परिजनों को रोजगार, शिक्षा व अन्य सहयोग का लक्ष्य
  • रोजगार के लिए मिलेगी एक लाख से अधिक की राशि

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के बेलौरी गांव में शुक्रवार की दोपहर जीविका से जुड़े अधिकारियों ने शराब पीकर मरने वाले मृतकों के परिजनों के साथ बैठक की। इसमें पीड़ित परिवार के लोगों को जीविका द्वारा रोजगार, शिक्षा और अन्य सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस संबंध में जीविका के डीपीएम राकेश कुमार नीरज ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत देसी शराब बनाने और ताड़ी बेचने से बेरोजगार हुए लोगों के लिए विशेष पैकेज के तहत लाभ दिया जाएगा। बताया कि इस योजना के तहत परिवार के मुखिया के नहीं रहने, बेरोजगार होने, अशिक्षित होने, पढ़ाई करने, सामाजिक मामले में सहयोग करने, महिला सुरक्षा, महिलाओं की भागीदारी व उनके सामाजिक उत्थान की विशेष व्यवस्था है। बीपीएम अमोद कुमार शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को बकरी पालन, किराना दुकान, सिलाई कढ़ाई, स्टेशनरी दुकान सहित सभी रोजगार योजनाओं के लिए पैसा दिया जाएगा। जिससे उनकी परिवारिक हालत मजबूत हो सके। मौके पर नोडल अफसर प्रीतम कुमार, स्टोर मैनेजर अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, दुखी मांझी, दीपमाला देवी, सविता देवी, चिंता देवी, उषा देवी थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali