- दुर्घटना उस समय हुई जब मासूम तियर मोड़ के पास अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा था
- बच्चे को रौंदते हुए रघुनाथपुर की तरफ फरार
- आपदा राहत कोष से मुआवजा का आश्वासन
- 01 घंटे तक नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के दरौली-रघुनाथपुर मेन रोड पर तियर मोड़ के पास शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े मासूम की अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से मौत हो गई। मृतक तियर मोड़ निवासी नागेंद्र शर्मा का दस वर्षीय पुत्र अंकित शर्मा था। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब मासूम तियर मोड़ के पास अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा था। तब तक दरौली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो सड़क से नीचे उतर दाहिने तरफ जाकर बच्चे को रौंदते हुए रघुनाथपुर की तरफ निकल गयी।
जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-दरौली रोड को जाम कर दिया। जिससे लगभग एक घंटे तक दरौली-रघुनाथपुर रोड जाम रहा। इधर मासूम की मौत की खबर मिलते हीं परिजनों के दहाड़ मार कर रोने से माहौल गमगीन हो गया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते हीं सीओ अरविंद प्रसाद सिंह व असांव थाना की पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू पांडेय ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर रोड जाम को हटवाया। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सीओ अरविंद प्रसाद सिंह ने आपदा राहत कोष से मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
बोलेरो के रौंदने से मृत मासूम की मां बीनू देवी दहाड़ मार कर रोने के क्रम में बोल रही थी कि अब कईसे जियब हो दादा। कहां गईल हो लाल। बेसुध मां सहित परिजनों के रोने से तियर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।