सारण एसपी ने रिविलगंज-जलालपुर और नगरा के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में सोमवार को जिले के रिविलगंज, जलालपुर तथा नगरा प्रखंड में मतदान किया गया। पंचायत को को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा विभिन्न मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुकरेरा, टेकनिवास, खैरवार एवं अनवल आदि पंचायत में विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया और शेष में भ्रमण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं पेट्रोलिंग पार्टी/QRT को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया। तीनों प्रखण्डों में सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी। काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये । जलालपुर/रिविलगंज/नगरा प्रखण्ड के अंतर्गत विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुकरेरा, टेकनिवास, खैरवार, अनवल, देवरिया, विशनपुरा, मधोपुर, धुपौल, आदि पंचायत में विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ।

तीनों प्रखण्डों ( जलालपुर/रिविलगंज/नगरा ) में सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये। सभी से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें ।