तरवारा बाजार में सांसद कविता सिंह ने कही की पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी है जरूरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलना भी अति आवश्यक है,खेल के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के शरीर में ऊर्जा पैदा होती है तथा वह मस्तिष्क रूप से हमेशा स्वस्थ रहते हैं, उक्त बातें सिवान जिले के तरवारा बाजार के गंडक उच्च विद्यालय के समीप किड्स प्ले स्कूल के उद्घाटन में पहुंची सिवान के जेडीयू सांसद श्रीमती कविता सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ लीडर श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि तरवारा बाजार में किड्स प्ले स्कूल के संचालन होने से सुदूर इलाके के बच्चों में शिक्षा की एक नई अलख जगेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

kavita singh in tarwara

श्री सिंह ने अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले संचालक श्री विनोद कुमार शर्मा को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।जेडीयू सांसद श्रीमती कविता सिंह के पहुंचते हीं रिया शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवतियों ने उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया।इस मौके पर श्री इन्द्रदेव सिंह पटेल,प्रदेश सचिव,जनाब मुर्तुजा अली कैसर,पूर्व जिलाध्यक्ष,श्री निकेश चन्द्र तिवारी,सारण प्रमंडल मीडिया प्रभारी,श्री ओम प्रकाश कुशवाहा,जिला सचिव,श्री रंजीत कुमार यादव,जिला सचिव,जनाब मुमताज आलम,श्री जयशंकर गुप्ता,श्री धर्मनाथ मांझी, श्री खुशी दुबे ,श्री राम सिंगार शर्मा,श्री दल सिंगार शर्मा, समाजसेवी श्री अजीत कुमार चौहान,श्री रंजन कुमार साह,श्री सौरभ कुमार शर्मा,श्री किशोर शर्मा,समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।