13 दिनों से आरक्षण काउंटर बंद, यात्री परेशान

0
station counter

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा रेलवे जंक्शन पर पिछले 13 दिनों से आरक्षण टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। काउंटर बंद होने की वजह मशीन का खराब होना बताया जा रहा है। टिकट कराने पहुंचे मिथिलेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार, संजय यादव, चुनमुन शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, सुबोध तिवारी, रमेश यादव, अवधकिशोर प्रसाद, संजय गुप्ता, प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, वंदना कुमारी, सारिका कुमारी, प्रीति कुमारी आदि का कहना है कि जब भी आरक्षण के लिए दारौंदा जंक्शन आते हैं तो काउंटर कर्मी मशीन खराब की जानकारी देते हैं। 23 जुलाई से लगातार मशीन खराब होने के चलते आरक्षण टिकट काउंटर ठप है। कर्मी द्वारा बताया गया कि मशीन को ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है। विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों को आर्थिक शोषण के लिए साइबर कैफे का रुख करना पड़ता है। इस संबंध मे टिकट काउंटर कर्मी ललन प्रसाद शर्मा ने बताया कि 13 दिनों से आरक्षण काउंटर मशीन खराब होने से बंद है। इसकी लिखित सूचना विभाग को दे दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali