परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी के मामले में फरार चल रहे बड़हरिया पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी सदस्य फहीम आलम को गिरफ्तार कर लिया तथा इसकी सूचना रविवार की देर रात्रि बड़हिरया थाने की पुलिस को दी जहां सूचना पाकर पहुंची बड़हरिया थाना पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया। बता दें कि गिरफ्तार फहीम आलम बड़हरिया थाना क्षेत्र के महबूब छपरा गांव निवासी है। उक्त घटना की प्राथमिकी मो. नसरुद्दीन के बयान पर बड़हरिया थाना कांड सं.207/18 दर्ज कराई गई थी जिसमें फहीम आलम सहित तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था। मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। दर्ज कांड के सूचक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी मो. साकिर के पुत्र मो. नसरुद्दीन है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान आरंभ कर दिया था और वरीय पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन में मामला सत्य पाया गया था। वरीय आदेश पुलिस पदाधिकारी का आदेश प्राप्त होते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई थी, लेकिन वह पुलिस की नजरों से बचता रहा। इसी बीच रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने उसे शहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हुई है।
रंगदारी मामले में बड़हरिया के पूर्व उप प्रमुख गिरफ्तार, जेल
विज्ञापन