परवेज अख्तर/सिवान: नगर पुलिस ने सिसवन ढ़ाला के समीप एक गोदाम से निलामी का रेल लाइन लोहा चुरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिथिलेश सिंह का 29 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार है। पुलिस ने चोरी का लोहा लदा हुए एक ट्रेलर गाड़ी भी जब्त किया है। बताया जाता है कि गोदाम मालिक वारिस हसन ने पुलिस को सुचना दी थी कि उसके गोदाम में कुछ लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। फरार होने वाला युवक भगवानपुर हाट निवासी शेषनाथ सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार है। पूछताछ में अनुराग ने पुलिस को बताया है कि ट्रेलर गाड़ी को तीस हजार रुपये भाड़ा तय कर माल लोड करने के लिए लाए थे। इसे गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में देना था। हालांकि किसे देना था इसकी जानकारी उसके फरार सहयोगी प्रिंस को जानकारी है।