छपरा: इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर बुधवार को पुलिस पर पथराव करने की वीडियो वायरल होने के बाद 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है। पथराव में अमनौर थाने के सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार का सर फट गया और वह पूरी तरह से चोटिल हो गए। उन्हें मतदान केंद्र के बाहर लगे एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। मालूम हो कि जलालपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही थी। वहीं किसी पंचायत के हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशी के कुछ समर्थकों पर हमला बोल दिया।
उसके बाद दोनों समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस जब बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे तभी पुलिसकर्मियों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को चोट आ गई। पुलिस जब तक कार्रवाई करती तब तक के सब भाग चुके थे। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जोगिंदर प्रसाद ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर एक एक व्यक्ति को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। वही वीडियो फुटेज से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

















