- नामांकन के दौरान भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने ड्राप गेट बनाकर लोगों को बाहर ही रोक दिया था
- वार्ड के लिए 188 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- नामांकन के लिए बनाए गए आठ काउंटर
- 35 मुखिया व सरपंच के लिए 27 ने किया नामांकन
- 01 सौ 88 वार्ड सदस्य के लिए किया है नामांकन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड में अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 329 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन कराने को ले प्रखंड परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने ड्राप गेट बनाकर लोगों को बाहर ही रोक दिया था। नामांकन को लेकर बनाए गए आठ काउंटरों पर शनिवार को काफी संख्या में भीड़ देखी गई। वहीं, नामांकन के बाद प्रत्याशियों के स्वागत के लिए प्रखंड कार्यालय के बाहर दरौली-मैरवा रोड के किनारे समर्थक फूल-माला लेकर अपने समर्थित प्रत्याशी के लिए खड़े थे। बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि तीसरे दिन पांच पदों के लिए 329 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
जिसमें मुखिया पद के लिए 35, सरपंच पद के लिए 27 व बीडीसी के लिए 33 ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 188 व पंच पद के लिए 46 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले गुरुवार को 108 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जबकि शुक्रवार को 74 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें पूर्व उपप्रमुख अनिल ओझा की पत्नी शैल देवी, डरैली मठिया के पूर्व मुखिया दयानंद यादव के पुत्र अजित यादव, करोम पंचायत के मुखिया अविनाश कुशवाहा, सरपंच संजय सिंह, सरहरवा पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना देवी, स्वामीनाथ यादव, मणिन्द्र तिवारी, सद्दाम हुसैन, पूजा देवी, रविन्द्र शर्मा, पंकज श्रीवास्तव ने नामांकन किया।