छपरा: छपरा- मांझी एनएच 19 पर शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक लगभग आठ घंटों तक रिविलगंज बाजार में महाजाम की स्थिति बनी रही।इसके कारण आमलोग हलकान रहें।जाम में फंसे यात्री एवं वाहनों की चालक परेशान रहें।रिविलगंज बाजार में दोनो तरफ से विपरीत दिशा में जा रही ट्रकों को ओवरटेक करने के कारण रिविलगंज बाजार में ही दोनों ट्रक फस गए।
सबसे अधिक पूरब से पश्चिम जाने वाली ट्रक एक तरफ खड़े थे।वही दूसरी ओर पूरब से पश्चिम जाने वाली यात्री वाहनों को सामने से आने वाली यात्री वाहनों को क्रॉस करने में भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा।रिविलगंज बाजार से लेकर बड़का बैजुटोला तक समस्या गहराई रहीं।परेशान दो पहियां वाहन एवं छोटे हल्के वाहन चालक ग्रामीण सड़कों से होते हुए सिवान-छपरा पथ से होकर छपरा एवं सिवान की ओर गए।सुबह में स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को आगेपीछे कराकर आवागमन बहाल करवाया गया।स्थानीय लोगों की माने तो रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षो से जाम की समस्या उतपन्न हो रही है।लोगों ने कहा कि जाम का मुख्य कारण एनएच 19 छपरा-मांझी मुख्य पथ से होकर बड़े पैमाने पर ओवरलोड मालवाहन वाहनों का परिचालन होता है।जिसमें सबसे अधिक क्षमता से अधिक बालू की ढुलाई करने वाले ट्रक शामिल है।
ट्रकों को जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की मदद से वाहनों को दिन के समय छोड़ दिया जाता है।इस पथ पर जाम की स्थिति आम हो चुकी है।प्रतिदिन सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी रही है।वाहनों की दबाव अधिक होते ही रिविलगंज थाना से लेकर गोदना तक जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है।वही रिविलगंज बाजार स्थित व्यवसायियों ने कहा की जाम होने के कारण ग्राहक दुकान तक नही पहुच पाते है जिसके कारण दिन प्रतिदिन ब्यापार में गिरावट होते जा रही है।