छपरा: राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर इनई रिविलगंज में छात्राओं को आत्मरक्षा की कला राष्ट्रीय पदक विजेता व ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त विवेक कुमार द्वारा पिछले 3 महीनों से निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमे बालिकाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और आत्मरक्षा की कला सिख रही है ।
विवेक कुमार कहते हैं कि समाज में बालिकाओं को सभी परिवार के माता पिता अपने बेटियों को आत्मरक्षा की कला तैकण्डो, मार्सल आर्ट्स या कराटे के माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाने की जिमेवारी उठानी चाहिए,वही उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं में काफी प्रतिभा छुपी हुई है बस उनको सही रास्ते दिखाने की जरूरत है । सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रत्येक दिन सुबह 6 से 7 बजे तक दी जाती है जिसमें योगा भी कराया जाता है जिन भी बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी है वो अपने माता पिता के साथ आकर आपना नाम लिखवाकर निःशुल्क ट्रेनिंग ले सकती है।
मार्गदर्शन के रूप में सारण ताइक्वांडो असोसिएशन के सचिव मनोहर चंद्र गुप्ता अपना बहुमूल्य समय निकालकर समय समय पर अपना मार्गदर्शन देने का कार्य करते है। जिससे ट्रेनिंग ले रहे बालिकाओं को एक नया उमंग मिलता है वही सहयोगी के रूप में अभिषेक शर्मा,विशाल कुमार,हिमांशु कुमार,धर्मेंद्र सिंह, संतोष कुमार इत्यादि अपना समय देने का कार्य करते है ।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














