- बेलौरी घटना के बाद पुलिस की सबसे बड़ी कारवाई
- जतौर-डरैला मुख्य सड़क पर गश्ती के दौरान बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: जतौर-डरैला मुख्य मार्ग पर नैनजोर के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। जिसमें यूपी की तरफ से इलाके में घुसी एक कार को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार में सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस का कहना था कि युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ में उनकी पहचान राजधानी के गोसाई टोला निवासी शब्बीर अहमद के पुत्र मो. जावेद व बांसकोठी गांव निवासी फिरोज अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना था कि तलाशी के दौरान कार से दो लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यूपी की सीमा से शराब तस्कर शराब ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एएसआई मोहन पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने कार से काफी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस का कहना था कि गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं बेलौरी में शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत के बाद शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। अभीतक पुलिस सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।