सारण में एक सप्ताह से आतंक मचा रहे बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, पिंजरे में किया कैद

0

छपरा: मशरक के लखनपुर और पानापुर के मठिया गांव की सीमावर्ती इलाकों में पिछले दो सप्ताह से एक बंदर आतंक मचा रहा था। उसने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों की सुचना पर जिला वन विभाग के रेंजर ने मशरक वन विभाग के फौरेस्टर लव कुमार राय को अविलंब बंदर को पकड़़ने के निर्देश दिए।जिले से मिले आदेश के आलोक में फौरेस्टर लव कुमार राय ने वन अधिकारी मलय कुमारी के साथ रमण सिंह,दशई राय समेत कर्मचारियों को लेकर लगभग पांच घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बंदर को पकड़ा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो सप्ताह से आंतक मचा रहे बंदर ने मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर और पानापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के दर्जनों लोगों को अपना निशाना बनाया। मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी मशरक दक्षिणी मलय कुमारी ने बताया कि मशरक और पानापुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दो गांवों में एक बंदर ने आतंक मचा रखा था जो ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार पर विशेषकर हमला कर काट कर घायल कर देता था मौके पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ पिजरा लेकर पहुंच उसे केले का लालच देकर पिंजरे में बंद कर दिया गया।वही उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।