- 17 लाख रुपए बिजली बिल का बकाया है
- 04 सौ उपभोक्ताओं के परिसर की जांच
परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कम्पनी ने गुरुवार को शहर में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान 70 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। वहीं चार सौ आवासीय व वाणिज्य परिसर की जांच की गई। कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने राजस्व पदाधिकारी प्रभा शंकर व शहरी अभियंता अभय मौर्य के साथ दरबार कैम्पस में 28 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन सभी पर छह लाख रुपये का बिल बकाया है। वहीं 22 लोगों से ऑन द स्पॉट बिल जमा कराया गया। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में तेलहट्टा व दक्खिन टोला में डेढ़ सौ घरों की जांच की गई। इस दौरान 20 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर तीन लाख 76 हजार रुपये का बिल बकाया है। वहीं जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में शांतिनगर, आनंदनगर, लक्ष्मीनगर, आंदर ढाला ओवर ब्रिज के समीप कुल 34 लोगों का कनेक्शन काटा गया। इनसभी पर सात लाख से अधिक का बिल बकाया है।
पॉश मशीन का हुआ उद्घाटन
बिजली कम्पनी ने शहर के दरबार कॉप्लेक्स में गुरुवार को पॉश मशीन का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी प्रभा शंकर व सहायक अभियंता अभय मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। यह पॉश मशीन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से शहर में काम करना शुरू कर देगा। पॉस मशीन चालू होने से लोग घर बैठे ही बिजली का बकाया बिल जमा कर सकेंगे। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रिडिंग के साथ ही रीडर को बिल का भुगतान किया जा सकता है। रीडर के मशीन द्वारा जमा की गई राशि तुरंत अपडेट हो जाएगी।