बसंतपुर में सड़कों पर अतिक्रमण से आमजन परेशान

0
bhumi ghotala
  • बाइक और ठेला-खोमचे की दुकानों लगेगा दंड
  • सड़क जाम से दुर्घटना की भी संभावनाएं बढ़ी

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर एसएच 73 मुख्य मार्ग से लेकर महाराजगंज रोड, थाना रोड, डाकखाना रोड, गंडक रोड में जाम की समस्या से आम से लेकर खास लोग तक परेशान हैं। एसएच 73 मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ठेला व खोमचा वालों ने पूर्ण रूप से सड़क को जाम कर दिया गया है। इस कारण आने जाने वाले राहगिरों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर जाम में घंटो गाड़ियां फंसी रहती है। ज्यादा परेशानी मंत्री व बड़े अधिकारियों के आने पर होती है। वहीं इस रास्ते से गुजरने वाले एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंस जाते हैं। इसमें कई गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग भी होते हैं। राजनेताओं के गाड़ियों के फंसना तो आम बात हो गई है। कभी-कभी पुलिस जाम को लेकर एक्शन में नजर आती है। फिर चुप्पी साध लेती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण दुर्घटना की भी संभावनाएं बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सब्जी मार्केट को महाराजगंज रोड में किया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान सड़क के दोनों तरफ लगाकर पुनः कब्जा जमा लिया। वही कोचिंग संचालक द्वारा सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर दिया गया है। अगर प्रशासन स्तर से इस पर पहल नहीं की गई तो एक दिन एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसकी शिकायत करने पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि बसंतपुर बाजार को अतिक्रमण से शीघ्र मुक्त कराया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ बाइक व ठेला-खोमचे की दुकान पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।