पटनाः बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को कोरोनाकाल के समय लोगों ने भगवान मान लिया था. यही वजह है कि आज भी लोग उन्हें अलग-अलग तरीके से धन्यवाद दे रहे हैं. कोई उन्हें पत्र भेज रहा है तो कोई उनकी तस्वीर बनाकर भेंट कर रहा है. बिहार के भागलपुर के रहने वाले ओमकार (Omkar) ने भी एक पोर्ट्रेट बनाकर सोनू सूद को गिफ्ट किया है. खुद सोनू सूद ने ओमकार के साथ वीडियो बनाया है और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ओमकार ने भी उसी वीडियो को अकाउंट से अपलोड कर शेयर किया है और लिखा है, ‘लव यू सर’.
सोनू सूद ने ओमकार के साथ बनाए वीडियो में कहा, “आज मैं ओमकार के साथ हूं. ओमकार बिहार के भागलपुर से आए हैं. बहुत कमाल के आर्टिस्ट हैं. मैं क्या बोलूं.. हमारे देश को ऐसे आर्टिस्ट की जरूरत है. प्लीज इन्हें सपोर्ट कीजिए. इनसे पोर्ट्रेट बनवाइए. इन्होंने मेरे माता पिता के, सिस्टर के इसलिए ओमकार को सपोर्ट कीजिए. बताएं कि हमारे देश में टैलेंट की कदर हमेशा होती है.”
ओमकार ने पोर्ट्रेट बनाकर सोनू सूद को किया था टैग
बता दें कि इसके पहले पोर्ट्रेट बनाकर भागलपुर के रहने वाले ओमकार ने सोनू सूद को टैग किया था. वीडियो में इस बात को सोनू सूद ने कहा भी कि उन्होंने पोर्ट्रेट को इंटरनेट पर देखा था. ओमकार ने टैग कर लिखा था, “नमस्ते सर आप कैसे हो. सर, आप गरीब बीमार लोगों की कोरोना महामारी में हर तरह से मदद कर रहे हैं. आपकी इस महानता को मैंने इस पेंटिंग में यादगार बनाने की कोशिश की है. अगर आपको यह पेंटिंग पसंद है, तो मैं आपसे मिलना चाहता हूं और आपको यह पेंटिंग देना चाहता हूं.”