सिवान: बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ किया हंगामा

0
mang
  • नए खम्भे और तार लगाने से सैकड़ों लोगों को खतरा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कराया शांत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड स्थित पावर सब स्टेशन पर सोमवार की दोपहर बिजली कंपनी के कर्मियों की मनमानी के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि बिजली कंपनी द्वारा जानबूझकर उनके खेतों व घरों के नजदीक खंभा और तार लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि इसकी कई बार लिखित शिकायत जेई, एसडीओ, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व बिजली कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी दी गई थी। उन लोगों ने इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया था। बावजूद उन्होंने मनमानी शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली के नए खंभे लगाने से कृषि योग्य जमीन बेकार हो जाएगी। जबकि बिजली के नए तार लगने से सैकड़ों लोगों के जीवन पर खतरा बढ़ जाएगा। उनका कहना था कि इस तरह के काम से गोहरुआ, सरेया, गुठनी पश्चिमी के सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे। लोगों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसका समाधान निकालने का भी आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। इस संबंध में जेई योगेश कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। नए निर्माण से किसी भी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है। मौके पर कृष्ण मुरारी मिश्र, भगवानजी राय, अमोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, विनय कुमार, धनंजय सहनी, श्यामू कुमार, सत्येन्द्र पाल, श्रीराम पाल, वरिष्ठ गुप्ता, संजय गुप्ता, हेमंत दुबे, दीवान यादव, नथुनी राय, बबलू राय, जय दयाल राय, रामजी राय थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर

इस संबंध में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करके मामले का समाधान निकाला जाएगा। ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी।