- 06 नामजद और 13 अज्ञात पर मामला दर्ज
- पुलिस ने जमीन पर चल रहे काम को रोका
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के मोगलानीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के आरोप में जिला पार्षद सहित 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। इस संबंध में पीड़ित मोगलानीपुर गांव निवासी नन्द कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि उसके गांव के ही जिला पार्षद अरविंद कुमार यादव, पंकज यादव, शिवशंकर यादव, राम सागर यादव, गौरीशंकर यादव, हरिशंकर यादव समेत 13 अज्ञात उसकी जमीन पर जबरन दखल कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर सभी लोग मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले अरविंद कुमार यादव ने चुनाव लड़ने के लिए 10 लाख की मांग की थी।
जब पैसा नहीं दिया तो वह जबरन मेरे जमीन में दखल कब्जा करने के लिए मिट्टी भरवा रहा है। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर चल रहे काम को रोकवा दिया। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति का आवेदन मिला है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है। वहीं जिला पार्षद अरविंद कुमार यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है। कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है। जिसके तहत मुझे फंसाया जा रहा है।