आंदर: यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा

0
mang
  • लाइन में रहने के बावजूद खाद उपलब्ध नहीं
  • बिस्कोमान कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थिति बिस्कोमान आफिस पर बुधवार की दोपहर यूरिया व डाई खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। नाराज किसानों का आरोप था कि उन्हें गेहूं की खेती के लिए यूरिया, डाई, कीटनाशक व गेहूं के बीज की सख्त जरूरत है। उनका आरोप था कि बिस्कोमान कर्मी उनके साथ मनमानी करते हैं। सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहने के बावजूद उनको खाद उपलब्ध नहीं कराते। इस संबंध में रामेश्वर चौहान, राहुल यादव, रामदेव भगत, मंटू यादव, सोनू यादव, सोनेलाल भगत, आत्मानन्द यादव, केश्वर यादव ने कालाबाजारी करने, मनमानी करने, समय से खाद उपलब्ध नहीं कराने, डीएम से हस्तक्षेप करने, बीएओ से जांच करने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि बिस्कोमान ऑफिस में कार्यरत कर्मी रात के अंधेरे में ट्राली से भरकर खाद की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने जब तैनात कर्मियों से सवाल किया तो वह आगबबूला हो गए और उल्टे मामले में फंसाने की धमकी देने लगते हैं। किसानों के हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस संबंध में बीएओ बलिराम राय का कहना है कि किसानों की लिखिति शिकायत मिली है। उस पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उनकी समस्या का जल्द सामाधान निकाला जाएगा।