परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर ओरमा गांव में की गयी छापेमारी के दौरान कुल चालीस बोतल शराब बरामद की गयी। इस मामले में गांव के ही शराब कारोबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													