- तीन साथियों के साथ मिल अंजाम दिया
- वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कागजी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े एक दवा दुकानदार पर फायरिंग की गयी। इस घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गया। वहीं फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से घटनास्थल से फरार हो गए। इधर फायरिंग की घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े शहर के घनी आबादी वाले इलाके में दवा दुकानदार पर फायरिंग की घटना से लोगों में खौफ है।
वहीं इस मामले में पीड़ित दवा दुकानदार मोहमद इजहार ने शहर के ही मीसू खान व उसके तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर लोगों में इस बात की चर्चा है कि गोलीबारी की घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है। हालांकि वारदात के घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद होने की जानकारी पुलिस को है। फलस्वरूप पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। ताकि फायरिंग की घटना के रहस्य से पूरी तरह से पर्दा उठ सके।