बांका: सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बैंक से 18 लाख 41 हजार रूपए लूट ली गई है. घटना शंभूगंज बाजार स्थित सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की है जहाँ बैंक में लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
जिले के शंभूगंज बाजार में डकैतों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. बताया जा रहा है कि 6 की संख्या अपराधी स्कॉर्पियों से आए थे. बैंक के सामने ही उनलोगों ने स्कॉर्पियों लगाया और प्रवेश करते ही सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद उनमें से एक अपराधी कैश रुम में प्रवेश किया, वहां रखे करीब 18.41 लाख रूपये लेकर बाहर आया और बड़े ही आराम से सभी डकैत गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े बैंक में डकैती की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने में जुट गए हैं. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।