आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर जताया विरोध

0
ropni

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के शहरकोला समरदह गांव में सड़क की जर्जरता को ले मंगलवार को ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, विधायक और मुखिया के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि बीस साल पहले इस सड़क पर ईंटकरण हुआ था, उसके बाद कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि इस रास्ते से पैदल जाने में लोगों को परेशानी होती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सांसद, विधायक के पास कई बार सूचना देने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिलता है। सांसद एवं विधायक गांव में आते तक नहीं है। यह सड़क शहरकोला से गजियापुर होकर महाराजगंज जाती है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के दिनों में गड्ढेनुमा सड़क पर चलना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद, विधायक की उदासीनता के कारण इस सड़क की हालत बद से बदतर हुई है। इस मौके बीडीसी कबूतर देवी, नागेंद्र राय, कमल राय, दुलार राय, वकील राय, लालू राय, सच्चिता राय, विद्या राय, पुण्यदेव राय, बाबूलाल राय, झगरू राय, सुरेंद्र राय, रामचंद्र राय, दूधनाथ राय, सुरेंद्र राम, हरेंद्र राम, चंद्रिका राम आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali