- शव देखने के लिए स्थानीय व आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पोखरे के इर्द गिर्द इकट्ठे हो गए थे
- स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से गई जान
- ग्रामीणों की मदद से जाल डाल शव बाहर निकाला
- 02 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव निकला
- 01 छोर पर खड़े दो युवकों ने डूबता देख शोर मचाया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव में स्थित एक पोखरे में स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक महुअल बाजार के स्व. शिवशरण का 26 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार सोनी था। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय युवतियां पीड़िया विसर्जन के लिए उस पोखरे पर गई थीं। जिसके बाद युवक उसी पोखरे में स्नान के लिए गया। इतने में गहरे पानी में जाने के कारण युवक डूबने लगा। एक छोर पर खड़े दो युवकों ने उसे डूबता देख शोर मचाया किन्तु अन्य ग्रामीणों के पहुंचने के पहले ही युवक पोखरे में डूब चुका था। युवक के डूबने की खबर पाकर उसकी मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों रोते-रोते बेहोश हो जाती थी जिन्हें स्थानीय महिलाएं दिलासा दे रही थीं। पोखरे में युवक के डूबने की खबर पर एसआई नीलम कुमारी व एएसआई बीके रंजन पुलिसबल के साथ उक्त पोखरे पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला। शव को देखने के लिए स्थानीय व आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पोखरे के इर्द गिर्द इकट्ठे हो गए थे। शव को ढूंढने में लगभग दो घंटे लग गए। आखिरकार शव को बरामद किया गया व सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था युवक
मृतक सुजीत कुमार सोनी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं दो बहनों की शादी हो चुकी है। सुजीत भी शादीशुदा था जिसका एक पांच साल का पुत्र लवकुश कुमार है। पिता की मौत के बाद घर की सभी जिम्मेदारी सुजीत के कंधों पर थी। कबाड़ खरीदने का काम करते हुए परिवार की जिम्मेदारी ढो रहा था। घर से जवान युवक की असमय मौत पर परिजन स्तब्ध हैं वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।