- 22 पेटी शराब को यूपी पुलिस ने किया बरामद
- गिरफ्तार कारोबारी मैरवा के सुमेरपुर का निवासी
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार-यूपी की सीमा से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के चित्रसेन बनकटा में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस संबंध में बनकटा एसएचओ विपिन मल्लिक का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुठनी थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप को कारोबारी ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने चित्रसेन बनकटा के समीप छापेमारी कर शराब की खेप बरामद कर ली। इस संबंध में बनकटा एसएचओ विपिन मलिक का कहना है कि गिरफ्तार कारोबारी मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव निवासी रवि कुमार राजभर है। बताया कि शराब खरीदने के बाद वह चित्रसेन बनकटा के प्राथमिक विद्यालय के पीछे पुआल में छिपा कर रखा हुआ है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। पुलिस का कहना है कि वह पिकअप के आने का इंतजार का कर रहा था।
बिहार की सीमा से सटे आधा दर्जन से अधिक हैं शराब भट्ठियां
बिहार की सीमा पर यूपी के आधा दर्जन शराब भट्ठियां स्थित हैं। जिनसे शराब कारोबारी आसानी से बिहार की सीमा में शराब कारोबार चलाते हैं। इन नजदीक शराब भट्ठयों की वजह से शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार की सीमा पर करचो, बनकटा, भाटपार, फुलवरिया, अकतही, भटनी, लार, मेहरौना, देवरिया, बलिया सहित आधा दर्जन शराब भट्ठियां हैं। बिहार की सीमा नजदीक और खुली होने के कारण शराब कारोबारी आसानी से शराब की खेप बिहार में लेकर चले आते हैं। इस संबंध में देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा का कहना है कि यूपी पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए तैयार है। पुलिस बिहार की सीमा पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हमारी टीम लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी।