सारण SP ने की क्राइम मीटिंग, हत्या-लूट व बलात्कार के मामले में वांटेड अपराधियों को शीघ्र करें गिरफ्तार

0

छपरा: सारण समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी के परिप्रेक्ष्य में आसूचना संकलन कर होटल, लॉज, ढाबा एवं रेस्टुरेंट में चेकिंग करें। विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब भट्टी ध्वस्त कर कच्चा शराब, पास को विनिष्ट करें एवं शराब बरामदगी करें तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करें। साथ ही पूर्व के मधनिसेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों, शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चौकीदार परेड करना सुनिश्चित करें:

एसपी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन करे। इस दौरान सभी चौकीदारों से मधनिषेध, वारंटियों, फिरारियो, आर्म्स सप्लायर्स आदि के संबंध में आसूचना संकलन करे एवं उन सूचनाओं के आधार पर कारवाई करें। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करें एवं अपने-2 क्षेत्र अंतर्गत निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। मद्य निषेध प्रभाग, बिहार पटना कॉल सेंटर से प्राप्त आसुचनाओ के आधार पर परिणामुलक कारवाई करें।

शीर्ष अपराध में वांटेड की करें गिरफ्तारी

हत्या-लूट, डकैती, बलात्कार, पुलिस पर हमला, अपहरण शीर्ष एवं अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडो में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए कांड का जल्द से जल्द निष्पादन करें।बालु के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कारवाई करें। ठंड में कुहासा के कारण अपराध की घटनाओं में वृद्धि की संभावना होती है। अतः अपराध नियंत्रण के मद्देनजर कारगर संध्या,रात्रि गस्ती, मोटरसाईकिल गस्ती, पैदल गस्ती करें। सभी अंचल पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं थानों द्वारा की गई गस्ती व्यवस्था को जांच करेंगे।

शराब कारोबारी और बालू माफिया से साठ गांठ करने वालो पर होगी कार्रवाई

शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करें।जिन पुलिस पदाधिकारी और कर्मी और चौकीदार की संलिप्तता अवैध बालू के परिवहन,भण्डारण, खनन और शराब के निर्माण, बिक्री, सेवन में पाई जाती है, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कारवाई की जाएगी। इस दौरान विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।