परवेज अख्तर/सिवान:- शहर के मौनिया बाबा चौक पर मंगलवार की सुबह 6 बजे सिल्लीगुड़ी से सिवान आ रही बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, इससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल और मृतक के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जबकि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया। मृतक की शिनाख्त यूपी के मेरठ निवासी जुमा का पुत्र बिलाल के रूप में हुई। जबकि घायल असलम बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उतर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले जुमा के पुत्र बिलाल बड़हरिया थाने के करबला में करीब 6 वर्षो से रहकर कपड़ा का व्यवसाय करता था। वह अपने साथी के साथ सिवान के विभिन्न मोहल्लों में बाइक से घूम-घूमकर कपड़ा बिक्री करता था। मंगलवार की सुबह बिलाल(45) अपने दोस्त असलम के साथ महाराजगंज में कपड़ा बिक्री करने बाइक पर से जा रहा था। इसी क्रम में मौनिया बाबा चौक को पार करने के क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इससे बिलाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं असलम घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक बस लेकर सिवान की तरफ भाग गया। चौक के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिलाल के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई। वहीं असलम को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलाल के शुभ¨चतक थाने पहुंचे। बिलाल को एक पुत्र एवं एक पुत्री है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को पता लगाने के लिए सिवान भेजा गया है। बिलाल के दादा 20 वर्षो पहले सिवान आए थे
सिलीगुड़ी से सिवान आ रही बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
विज्ञापन