गोपालगंज में मंगलवार को सिविल कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया दजा रहा कि यह घटना कुचायकोट लाइन होटल के पास सुबह 10 बजे हुई है। अपराधियोंने वकील राजेश पांडेय पर फायरिंग की। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि कुचायकोट बाजार निवासी अधिवक्ता राजेश पांडे अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। अभी बाइक सवार अधिवक्ता पोखर भिंडा गांव के समीप हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात से लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने वकील पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के वजह से वकील घायल हो गए। इधर बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
घायल वकील को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान वकील राजेश पांडेय की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता की मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिक का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।