- 24 लाख 67 हजार रुपए का बकाया है बिजली का बिल
- कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर चल रहा है अभियान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कागजी मोहल्ला, दिनदयालनगर, शेख मोहल्ला, बबुनिया रोड, विशुनपक्का व तुलसीनगर में बिजली कम्पनी ने गुरुवार को डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि गुरुवार को शहर में 66 बड़े बकायएदारों का कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर 24 लाख 67 हजार रुपये का बकाया है। उन्होंने सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के साथ कागजी मोहल्ला में 20 व दिनदयालनगर में दस बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन सभी पर कुल 17 लाख 50 हजार का बिजली का बिल बकाया है। इन लोगों में कई ने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं जमा किया है। अभियान में मानवबल सोनू, मदन यादव, ध्रुव, योगेन्द्र, लड्डन समेत करीब 12 से मानवबल थे। वहीं सेक्शन तीन के जेई शिशभूषण कुमार ने राजा सिंह कॉलेज के समीप तुलसीनगर मोहल्ले में आठ बकाएदारों का कनेक्शन काटा है।
इन सभी पर 17 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है। जेई ने बताया कि तीन लाख 50 हजार बकाया रखने वाले 17 लोगों को नोटिस भी थमाया गया। इन्हें दस दिनों में पूरा पैसा जमा करने को कहा गया है। दूसरी ओर सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में शेख मोहल्ला में सात, बबुनिया रोड में पांच व विशुनपक्का में आठ बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर कुल पन्द्रह लाख का बिजली का बिल बकाया है। कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिजली चोरी पर भी नजर रखी जा रही है।