- पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल के परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर से आभूषणों की चोरी करते युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेसिक स्कूल के समीप दुर्गा मंदिर में गुरुवार की शाम लोग बैठकर भजन कीर्तन कर रहे थे। इसी बीच एक युवक मंदिर में लगे आभूषण, कपड़े व मंदिर में रखे सामान की चोरी कर रहा था। जिसे लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण, दुकानदार, राहगीर व युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के तियर गांव निवासी मुकेश तिवारी के रूप में की है। युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।
ग्रामीणों का कहना था कि एक के बाद एक चोरी की घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश करने में पूरी तरह विफल है। ग्रामीणों की माने तो जयजोर में दुर्गा मंदिर से तीन लाख की हुई चोरी मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने उल्टे मंदिर के पुजारी पर ही चोरी में संलिप्तता, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, गाली-गलौज और एफआईआर दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना था कि गुरुवार को पकड़े गए चोर की स्वीकृति बयान के बाद पुलिस जयजोर में हुई चोरी की घटना की लीपापोती करने में अपनी काबिलियत दिखा रही है। इधर पुलिस का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है। इसमें संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।