सिवान के हसनपुरा में शराब की चेकिंग के नाम पर पुलिस के बदले पहुंच गए डकैत….फिर आराम से 9 लाख की डकैती कर निकल गए

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
शराब चेकिंग के नाम पर अब पुलिस के बजाए अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर ले रहे हैं। सरकार ने तो शराब चेक करने की छूठ पुलिस को दे रखी है इसका फायदा अब अपराधी भी उठा रहे हैं। पुलिस के इस अधिकार के दुरुपयोग के कई मामले सामने आये हैं. अब एक नये तरीके का मामला सामने आया है. एक घर में घुस गये डकैतों ने गृह स्वामी से कहा कि वे पुलिस वाले हैं और शराब की चेकिंग करने आये हैं, फिर आराम से 9 लाख की डकैती की और निकल गये।सीवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में हथियार से लैस डकैत आधी रात में एक घर में घुस आये. खुद को पुलिस बताया और शराब चेकिंग के नाम पर पूरे घर को खंगाल दिया. इसी दौरान 9 लाख रूपये के कैश, गहने और सामान लूट लिये. डकैतों के निकल जाने के बाद पुलिस लकीर पीट रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डकैती की शिकार बनी सुशीला कुंवर ने बताया कि गुरुवार रात घर के सभी लोग सोये थे. वह अपने पोते के साथ बरामदे में ही सोयी थी. देर रात लगभग एक दर्जन लोग घर में घुस आय़े. उन्होंने मुझे जगाया औऱ कहा कि हम पुलिस वाले हैं. हमें खबर मिली है कि तुम्हारे घर में शराब और गांजा छिपाया गया है. तुम लोग शराब बेचते हो. इसलिए पूरे घर की तलाशी लेनी है. घर में घुसे लोगों ने पहले बरामदे पर रखे बैग और बोरों को खंगालना शुरू कर दिया।इसी बीच शोर सुनकर घर के दूसरे लोग भी जाग गये और बरामदे में पहुंच गये.

उन लोगों ने कहना शुरू किया-सर, हम लोग शराब नहीं बेचते हैं. आपको गलत खबर मिली है. जैसे ही घर के लोग बाहर निकले वैसे ही डकैतों ने उन्हें हथियार की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया. घर के लोगों को अपने कब्जे में लेने के बाद डकैत सभी कमरों में घुसे और सारा कीमती सामान लूट लिया. डकैतों ने करीब 6 लाख के गहने, बर्तन, कपड़े,कंबल समेत 9 लाख रुपये का समान लूट लिया.