मतदान प्रक्रिया से अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों पर होगी एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में ग्यारहवां चरण का पंचायत चुनाव रविवार को होगा। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान दरौली के 16 पंचायत के 243 व जीरादेई के 16 पंचायत के 232 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुखिया, सरपंच व जिला परिषद समेत छह पदों के लिए मतदान होगा। दोनों प्रखंडों में जिला परिषद के दो-दो पदों के लिए भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जीरादेई में 133327 व दरौली में 135585 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें दरौली में तीन जबकि जीरादेई में दो अन्य मतदाता भी शामिल हैं।
इधर, बोगस वोट रोकने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर बॉयोमिट्रिक सिस्टम से सभी मतदाताओं की पहचान की जायेगी। डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बॉयोमिट्रिक सिस्टम से सभी मतदाताओं की पहचान भी सुनिश्चित करायेंगे। इस बीच ईवीएम व बैलेट पेपर लेकर दरौली व जीरादेई के पीसीसीपी कर्मी शनिवार की देर शाम तक अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होते रहे। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान समाप्ति के बाद दरौली प्रखंड का वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र डायट जबकि जीरादेई का डीएवी पीजी कॉलेज स्थित सामाजिक विज्ञान भवन बनाया गया है। दोनों प्रखंडों की मतगणना 14 दिसंबर को होगी।