अमनौर प्रखंड का चुनाव परिणाम घोषित, कई नये चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा

0

छपरा: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत अमनौर प्रखंड में हुए मतदान का मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करा लिया गया है। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि अमनौर प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए धर्मपुर जाफर पंचायत से संजय साह को सर्वाधिक 1386 मत,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर पंचायत से गीता देवी को सर्वाधिक 2006 मत, अमनौर कल्याण पंचायत से कुमारी शालिनी को सर्वाधिक 1267 मत, अमनौर हरनारायण पंचायत से निर्मला सिंह को सवांधिक 2085 मत, धरहरा खुर्द पंचायत से मीरा देवी को सर्वाधिक 1349 मत, ढोलाही कैथल पंचायत से बबिता देवी को सर्वाधिक 1191 मत, मनोरपुर झखरी पंचायत से सत्येन्द्र राम को सर्वाधिक 1293 मत, हुस्सेपुर पंचायत से सुदीश कुमार को सर्वाधिक 1280 मत, रसुलपुर पंचायत से श्याम सुन्दर गिरी को सवांधिक 1144 मत, अपहर पंचायत से आषा पासवान को सर्वाधिक 2739 मत, शेखपुरा पंचायत से प्रतिक कुमार को सर्वाधिक 1791 मत, तरवार पंचायत से पंकज कुमार को सर्वाधिक 2131,

पैगामित्रसेन पंचायत से सन्जेव प्रसाद यादव को सर्वाधिक 2788 मत, कोरेयाॅ पंचायत से कुसुम कँअर को सर्वाधिक 1583 मत, कटसा पंचायत से गौतम कुमार साह को सर्वाधित 1253 मत, मदारपुर पंचायत से उषा देवी को सर्वाधिक 1064 मत, परसा पंचायत से मुस्तफा अंसारी को सर्वाधिक 2382 मत एवं रायपुरा पंचायत से आरती देवी को सर्वाधिक 1686 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है।

अमनौर प्रखंड में ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए धर्मपुर जाफर पंचायत से रंधीर कुमार को सर्वाधिक 1248 मत, बसंतपुर पंचायत से मीरा देवी को सर्वाधिक 1116 मत, अमनौर कल्याण पंचायत से सिम्पु कुमारी को सर्वाधिक 1844 मत, अमनौर हरनारायण पंचायत से निर्मला देवी को सवांधिक 1723 मत, धरहरा खुर्द पंचायत से किरण देवी को सर्वाधिक 1688 मत, ढोलाही कैथल पंचायत से शीला देवी को सर्वाधिक 2548 मत, मनोरपुर झखरी पंचायत से राजेश राम को सर्वाधिक 2049 मत, हुस्सेपुर पंचायत से रविन्द्र प्रसाद यादव को सर्वाधिक 1882 मत, रसुलपुर पंचायत से राकेश रंजन को सवांधिक 1571 मत, अपहर पंचायत से बेबी देवी को सर्वाधिक 2059 मत, शेखपुरा पंचायत से भरत राय को सर्वाधिक 1639 मत, तरवार पंचायत से महेश प्रसाद को सर्वाधिक 1182 मत, पैगामित्रसेन पंचायत से मीरा देवी को सर्वाधिक 2313 मत, कोरेयाॅ पंचायत से रीता कुमारी को सर्वाधिक 1135 मत, कटसा पंचायत से रामप्रवेश ठाकुर को सर्वाधित 1564 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है।

अमनौर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए धर्मपुर जाफर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 से अंशु तिवारी को सर्वाधिक 716 मत, धर्मपुर जाफर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से लाल मोहन राम को सर्वाधित 522 मत, बसतपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से शैल देवी को सर्वाधिक 571 मत, बसतपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 से रानी देवी को सर्वाधिक 838 मत, अमनौर कल्याण प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से अंशु कुमारी को सर्वाधिक 741 मत, अमनौर कल्याण प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-6 से विवेकानन्द राय को सर्वाधिक 828 मत, अमनौर हरनारायण प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 से मीरा कुमारी को सर्वाधिक 1130 मत, धरहरा खुर्द प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-8 से मुन्ना कुमार को सर्वाधिक 901 मत, ढोेलाही कैथल प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 से राज कुमारी देवी को सर्वाधिक 525 मत, ढोलाही कैथल प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से रेणू देवी का सर्वाधिक 1195 मत, मनोरपुर झखरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से राकेश कुमार राम को सर्वाधिक 1725 मत, हुस्सेपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 फरीदा खातुन का सर्वाधिक 1383 मत, रसुलपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 मोहन कुमार को सर्वाधिक 812 मत, अपहर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से लालझरी देवी को सर्वाधिक 1359 मत, शेखपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से नाजीया प्रविण को सर्वाधिक 2383 मत, तरवार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 अवधेश प्रसाद को सर्वाधिक 1933 मत, पैगामित्रसेन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 से रम्भा देवी 1714 मत, कोरेयाॅ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से रामलाल माॅझी को सर्वाधिक 593 मत, कोरेयाॅ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से सतेन्द्र कुमार को सर्वाधिक 1138 मत, कटसा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से सुनिता देवी को सर्वाधिक 1718 मत, मदारपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से सच्चिदानंद सिंह को सर्वाधिक 871 मत, मदारपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से राजीव कुमार सिंह को सर्वाधिक 577 मत, परसा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से धीरज कुमार को सर्वाधिक 573 मत, परसा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 से मनोज कुमार सिंह को सर्वाधिक 694 मत, रायपुरा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से भूषण प्रसाद को सर्वाधिक 672 मत, रायपुरा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 मिथिलेश माँझी को सर्वाधिक 542 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है।

अमनौर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान का मतगणना परिणाम के अनुसार जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-31 से सर्वाधिक 4897 मत प्राप्त करने वाली सुनिता सिंह, जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-32 से सर्वाधिक 6834 मत प्राप्त करने वाले आलोक राय एवं जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-33 से सर्वाधिक 7698 मत प्राप्त करने वाली रुचि उषा देवी को विजयी घोषित किया गया है।