पटना: देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ ही बिहार में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि बिहार में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं मिला है. हालांकि, विदेश से लौटनेवाले सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लेकिन, इनमें से किसी में भी ओमिक्रोन नहीं पाया गया है।
ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपलों को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है. अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है।
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें अकेले पटना जिले से छह नए केस हैं. पटना में मिले कोविड संक्रमितों में से एक स्कूली छात्रा भी है. शुक्रवार को आई पाजिटिव रिपोर्ट में एक अन्य राज्य से आए व्यक्ति की है. इनके अलावा गया से दो, मुजफ्फरपुर से एक, नालंदा से दो संक्रमित मिले हैं. इसके पहले गुरुवार को पटना से 14 समेत राज्य से 17 नए केस मिले थे।