शराबबंदी का सच…..नशे में धुत ASI खोज रहा था शराब पीने वाले को….लोगों ने उसे ही पकड़ा लिया तो पहुंच गया जेल….

0

गोपालगंज में नशे में धुत् एक ASI शराब के नाम पर महिलाओं की चेकिंग करने लगा। शराब के नशे में लड़खड़ा रहे जमादार की हरकतों को देखकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा। लोगों ने उसे ही पकड़ लिया तो पुलिस की खुल गयी पोल।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ये घटना गोपालगंज जिले के कटेया थाने का है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें एक गांव में पुलिस का जमादार शराब की चेकिंग करने पहुंचा है और वह महिलाओं को सर्च कर रहा है। इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का जमादार लोगों से बच निकलने की कोशिश रहा है लेकिन पूरे वाकये का वीडियो बना लिया गया। लिहाजा मामला उजागर हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत पुलिस जमादार को पकड़ने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी।

गोपालगंज के SP के अनुसार उन्हें पुलिस जमादार के नशे में होने की खबर मिली थी। इसके बाद डीएसपी को घटनास्थल पर भेजा गया था। डीएसपी ने जमादार की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी, जिसमें उसके नशे में धुत्त होने की पुष्टि हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी जमादार को गिरफ्तार करने के साथ ही सस्पेंड भी कर दिया गया है। नशे में धुत होकर चेकिंग के लिए पहुंचे जमादार का नाम चंद्रमा राम है और वह गोपालगंज के कटेया थाने में पोस्टेड था।

गोपालगंज में हुई इस घटना ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी के नाम पर हो रहे पुलिसिया खेल को उजागर कर दिया है। गौरतलब है कि शराब की चेकिंग के बहाने पुलिस के महिलाओं के कमरों में घुसने के कई वीडियो वायरल हुए हैं। इस पर गंभीर सवाल उठे लेकिन नीतीश कुमार ने एलान कर दिया कि पुलिस सही काम कर रही है। उसके बाद पुलिस के लगातार कारनामे सामने आ रहे हैं।