गोपालगंज: आभूषण दुकानों में लूटपाट करने वाले तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से गोपालगंज व सीवान की पांच दुकानों से लूटे गए आभूषण ,नगद रुपए के अलावे एक पिस्टल,तीन कारतूस,एक चोरी की बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने सीवान, गोपालगंज और यूपी में लूटपाट करने की बाद कबूल की है।सभी बदमाशों को उचकागांव के भुवला से पुलिस ने गिरफ्तार किया ।एसपी आनन्द कुमार ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली।
विज्ञापन

















