बारातियों के बस में पुलिस की छापेमारी, शराब के नशे में धुत मिले बाराती…

0

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस टीम ने बारातियों के बस में छापेमारी की। इस दौरान कई बाराती नशे में धुत मिले। तलाशी के दौरान बस से शराब भी बरामद किए गया। बारातियों से भरी यह बस सिलिगुड़ी से मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के लिए जा रही थी। बस का एक रास्ता त्रिवेणीगंज से होकर भी गुजरता है। इस बस में लगभग 57 यात्री मौजूद थे, जिसमें 25 महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने मिली सुचना के बाद आनन फानन में त्रिवेणीगंज एसडीएम ने जादिया थाना प्रभारी को बस के नंबर की पूरी जानकारी दी और गाड़ी की जांच करने के निर्देश दिए। जदिया पुलिस ने बस को रोक दिया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पुलिस ने बस पर बैठे सभी बारातियों की शराब पीने की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जिसमें चार लोगों के शराब पीने की पुष्टि की गई। पुलिस ने बस में बैठे यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली। इस क्रम में दो बारातियों के बैग से 750ml की शराब की बोतल बरामद किया गया। इसके बाद चारों शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाद में अन्य बारातियों को छोड़ वापस भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब सेवन करने वाले चारों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।