पटना: कोरोना के संक्रमण से जल्दी मुक्ति नहीं मिल रही है। संक्रमित होने के बाद लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। पटना में हाल में संक्रमित हुए लोगों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। गुरुवार को पटना के 4 संक्रमितों की फॉलो-अप जांच कराई गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें इंद्रपुरी की 3 साल की मासूम लड़की भी शामिल है। फॉलो-अप टेस्टिंग के साथ पटना का एक किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पटना के कंकड़बाग PC कॉलोनी में कोरोना का दो मामले आए। PC कॉलोनी का रहने वाला 15 साल का किशोर और उसके साथ ही एक 38 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब दोनों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया। पटना में आधा दर्जन इलाके ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सेंस्टिव हैं। इसमें एजी कॉलोनी, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, पटेल नगर में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। गया का एक युवक पटना में पॉजिटिव पाया गया है। गया के मौर्या घाट के रहने वाले 28 साल के युवक की जांच के लिए पटना में प्राइवेट पैथोलॉजी में सैंपल लिया गया था। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पटना के इंद्रपुरी की 11 साल की लड़की की रिपोर्ट फॉलो-अप जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है। इंद्रपुरी की ही 3 साल की मासूम की फॉलोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एजी कॉलोनी में 38 साल की महिला और 36 साल का पुरुष फॉलोअप जांच में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पटना में कुल 7 पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार को आई है। इसमें 3 साल की मासूम सहित 4 लोगों की फॉलो-अप टेस्टिंग है और दो नए मामले हैं जबकि एक गया का है जो पटना में सैंपल दिया था वह भी नया मामला है जांच में पॉजिटिव पाया गया है।