परवेज अख्तर/सिवान: अवकाश प्राप्त महाविद्यालय शिक्षकों की बैठक संघ के उपाध्यक्ष डा. रामानंद पांडेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही चार माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं होने से बिहार सरकार व जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन की अमानवीय कार्याें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। सचिव डा. सीडी चौधरी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश पारित किया था कि हर हाल में सात तारीख तक पेंशन का भुगतान कर देना है, लेकिन उस आदेश का पालन ना तो राज्य सरकार द्वारा ही किया जा रहा है और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा।
इसके प्रति क्षोभ व्यक्त किया गया। कार्यकारी सदस्य प्रो. ओबैदुल्लाह ने कहा कि सप्तम वेतन के दो किस्त के बकाए राशि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है और ना तो अबतक अवकाश प्राप्त शिक्षकों के बकाए राशि अथवा वेतन विसंगति को ही दूर करने का कार्य हो रहा है। बैठक में डा. राजेंद्र सिंह, डा. हारुन शैलेंद्र, प्रो. दीपनारायण सिंह, प्रो. मधुसूदन उपाध्याय, प्रो. रविंद्र पाठक, डा. प्रभा श्रीवास्तव, डा. लक्ष्मण शर्मा, प्राचार्य उपेंद्र सिंह सहित अन्य अवकाश प्राप्त शिक्षक उपस्थित थे।