- पचरुखी में 25 बीडीसी सदस्यों का पद है सृजित
- 13 सदस्यों के समर्थन वाले प्रत्याशी बनेंगे प्रमुख
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समाप्ति के उपरांत प्रखंड में प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी प्रमुख अथवा उप प्रमुख की रेस में कुल कितने प्रत्याशी हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, चर्चा इस बात की है कि एक तरफ पूर्व प्रमुख तो दूसरी तरफ निर्वतमान प्रमुख के चचेरे भाई प्रमुख की दौड़ में आमने सामने हैं। अपने-अपने पक्ष में निर्वाचित सदस्यों का समर्थन प्राप्त होने का दावा भी कर रहे हैं। जबकि उप प्रमुख की कुर्सी के लिए कई प्रत्याशी अपने समर्थन के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिए हैं। ताकि वे अपने पक्ष में समर्थन जुटा सकें। बतादें कि प्रखंड में कुल 25 बीडीसी सदस्य का पद सृजित है।
जिसमें प्रमुख या उपप्रमुख की कुर्सी पर काबिज होने के लिए कम से कम 13 बीडीसी सदस्यों के समर्थन की दरकार है। फलस्वरूप प्रमुख या उप प्रमुख की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी नवनिर्वाचित सदस्य सह वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। हालांकि इस चुनाव में वोटर सह नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य भी पिछले चुनावों से सबक लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं और दोनों ही प्रत्याशियों को अपने-अपने तरीका से समर्थन देने का आश्वासन दे रहे हैं। फलस्वरूप दोनों प्रत्याशी प्रमुख की कुर्सी के लिये जादुई आंकड़ा पार कर लेने का दावा कर रहे हैं। हालांकि किसका दाव कितना सटीक है, यह तो चुनाव के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।