अमनौर: आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ. जिले भर से लगभग 3000 छात्र-छात्राओं ने सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिया. उच्च विधालय, अमनौर सहित उच्च विद्यालय परसा,श्रीधर बाबा दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी, जिला स्कूल छपरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचड़ौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां ग्रुप ए में दशम वर्ग के विद्यार्थी, ग्रुप बी में नवम् के विद्यार्थी, ग्रुप सी में 7 एवं 8 के विद्यार्थी तथा ग्रुप डी में 4 ,5 एवं 6 के विद्यार्थी चार ग्रुपों में परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित था, जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान हिंदी ,अंग्रेजी के प्रश्न थे. ग्रुप डी का प्रश्न नवोदय और सैनिक विद्यालय के प्रश्नों पर आधारित था.इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ विजय अवधेश एवं प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष अंबिका राय उच्च विधालय,अमनौर पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया.
आयोजन समिति के सचिव शशिकांत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है,जिसमें सभी संस्थान के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आयोजन समिति में मुख्य रूप से प्रोफेसर रामप्रवेश पंडित, राजीव रंजन, अनीश कुमार, पप्पू सिंह, राजन सिंह, चंद्रप्रकाश,नवीन पुरी, कुंदन तिवारी शामिल है।वीक्षण में जितेंद्र सिंह, विनोद कुमार, प्रियांशु कुमार, संजय कुमार ,अभिषेक तिवारी,मीन्टु गुप्ता, शबाना प्रवीण, धर्मेंद्र कुमार, रोहित कुमार, प्रीति कुमारी, वीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अलाउद्दीन ,चंद्र श्याम, दीपू तिवारी शंकर शर्मा मोहम्मद अमजद, दामोदर साहित्य, रजनीकांत विद्यार्थी, प्रियंका सिंह, राहुल मिश्रा, सुजीत कुमार, अंकुश ओझा, आदि शिक्षक सहयोग किया.