परवेज अख्तर/सिवान: शहर के बबुनिया मोड़ पर सोमवार को तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को डंडे से पीटा दिया। इससे जवान का सिर फट गया। घटना देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और बबुनिया मोड़ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के कारण शहर के मुख्य पथ पर भीषण जाम लग गया और शहर की रफ्तार दिन में ही ठहर गई। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने लगे। इस दौरान आक्रोशित लोग लाठी चलाने वाले ट्रैफिक जवान को बुलाने की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित लोगों को नगर थाना इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और घायल सीआरपीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के भीखपुर भगवानपुर निवासी छोटेलाल गुप्ता के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बबुनिया मोड़ स्थित एसबीआइ बैंक से बाइक पर सवार होकर पत्नी के साथ घर के लिए निकला ही था कि बबुनिया मोड़ पर तैनात ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात जवान मुझे धक्का देकर भगाने लगा। मैंने आगे गाड़ी मौजूद होने का हवाला दिया तो उसने डंडे से सिर पर वार कर दिया। इससे मेरा सिर फटा गया। इसके बाद ट्रैफिक जवान वहां से भाग गया।