- फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने से नाराजगी
- मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नवका बाजार स्थित सद्भावना ट्रेडर्स में रविवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग की भीषण लपटों को देखकर बाजार के दुकानदार एवं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। दुकान में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि बाजार के आसपास के लोगों व दुकानदारों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। जिसको लेकर आसपास के लोगों में फायर विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। भीषण आग से दुकान में रखी गई लाखों की संपत्ति राख हो गयी।
वहीं दुकान के संचालक महाराजगंज प्रखंड के हरपुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया गौतम यादव ने बताया कि सद्भावना ट्रेडर्स में हार्डवेयर दुकान के साथ-साथ एयरटेल पेमेंट बैंक का भी काम चलता था। शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग किस तरह लगी इस बात को लेकर बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें लोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस मामले में दुकान मालिक सह पूर्व मुखिया गौतम यादव कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।