परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बीती रात्रि,गांव स्थित कन्या मकतब विद्यालय के कैंपस के बगल में नव निर्माण मकान के लिए रखे गए,15 बोरी सीमेंट को असामाजिक तत्वों ने नष्ट करते हुए बगल के एक जलकुंभी से भरा गड्ढा नुमा में फेंक डाला।जिससे हजारों रुपए मूल्य के सीमेंट बर्बाद हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधोपुर गांव निवासी मिर्जा शहाब अशरफ जो विद्यालय के कुछ दूरी पर अपना भवन का निर्माण करा रहे थे,और निर्माणाधीन मकान के वास्ते 15 बोरी सीमेंट को असामाजिक तत्वों ने नष्ट करते हुए जलकुंभी से भरा गड्ढानुमा में फेंक डाला है।
गुरुवार की अलसुबह गृह स्वामी जब अपने मकान निर्माण के लिए कन्या मध्य विद्यालय के कैंपस में पहुंचे तो विद्यालय के कैंपस में रखा सीमेंट का बोरिया गायब था।जिसकी तलाश उन्होंने शुरू कर दी।तो बाद में पता चला कि स्थानीय असामाजिक तत्व के द्वारा उक्त सीमेंट के बोरिया को बगल के गड्ढा नुमा जलकुंभी में फेंक डाला है।गृह स्वामी मिर्जा शहाब अशरफ ने बताया कि स्थानीय असामाजिक तत्वों के द्वारा द्वेष की भावना से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। उधर घटना की सूचना गृह स्वामी मिर्जा शहाब अशरफ ने इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर को दी।जहां सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने मामले की तहकीकात कर रही है।